फिल्म मलंग में रोमांच और रोमांस का सही तालमेल देखने को मिलेगा
एक शिद्दत भरे पल से दूसरे शिद्दत भरे पल पर फिसलती फिल्म मलंग में रोमांच और रोमांस का सही तालमेल देखने को मिलता है। आदित्य राॅय कपूर और दिशा पटानी की जोड़ी रूपहले परदे पर कमाल लगी है और अनिल कपूर अपने पूरे फाॅर्म में हैं। पहली बार मोहित सूरी की किसी फिल्म में ऐसा हुआ है कि तकरीबन हर किरदार का एक …